हल्दिया. तमलुक थाना क्षेत्र के शहीद मातंगिनी ब्लॉक अंतर्गत खारुई ग्राम पंचायत-एक स्थित जमिट्या हाई स्कूल में एक शिक्षक पर छात्रा के साथ अशोभनीय व्यवहार व छेड़खानी का आरोप लगा है. पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है. सूत्रों के अनुसार, आरोपी शिक्षक लंबे समय से छात्र-छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार कर रहा था. हाल ही में एक छात्रा ने साहस दिखाते हुए घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को दी. इसके बाद आक्रोशित अभिभावक और स्थानीय लोग शनिवार को स्कूल परिसर में जमा होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करने लगे. सूचना मिलते ही तमलुक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि आरोपी शिक्षक को तत्काल निलंबित कर गिरफ्तार किया जाये, ताकि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. अभिभावकों ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय शिक्षा विभाग को भी दी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में ऐसी शर्मनाक घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अभिभावकों ने स्कूल में छात्राओं की सुरक्षा के लिए सख्त निगरानी की व्यवस्था की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

