भीड़ ने किया शिक्षक पर हमला महिला थाने में शिकायत दर्ज
हुगली. पूर्व बर्दवान के निवासी और हुगली के एक कॉलेज में पार्ट-टाइम लेक्चरर के रूप में कार्यरत एक शिक्षक पर प्रथम वर्ष की एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है. शिक्षक पिछले तीन वर्षों से चुंचुड़ा में किराये के मकान में रहकर बंगला विषय का ट्यूशन पढ़ा रहे थे. पुलिस के अनुसार, घटना गत मंगलवार को तब हुई जब कमरे में केवल शिक्षक और छात्रा ही मौजूद थे. शुक्रवार शाम पीड़िता ने चुंचुड़ा महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत दर्ज होने से पहले कथित तौर पर कुछ लोगों ने शिक्षक पर हमला कर पिटाई भी की.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को भीड़ से बचाकर थाने ले गयी. महिला थाने की थानेदार सबरी साहा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और यदि आरोप सही पाए गये, तो गिरफ्तारी की जायेगी. आरोपी शिक्षक को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. वहीं, चुंचुड़ा नगरपालिका की पार्षद मौसुमी बसु चट्टोपाध्याय ने कहा कि उन्होंने पुलिस को सूचना दी और ऐसी घटनाओं को अशोभनीय करार दिया. उन्होंने कहा कि शिकायत की सत्यता की जांच होना आवश्यक है और यदि आरोप सही हैं, तो शिक्षक और छात्रा के बीच ऐसा होना उचित नहीं है. उधर, जहां शिक्षक रहते थे, वहां के मकान मालिक, स्थानीय छात्र-छात्रा और उनके अभिभावक इस आरोप पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. उनका कहना है कि शिक्षक हमेशा एक अच्छे और शालीन व्यक्ति के रूप में दिखायी देते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

