कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) में 2023 की घटना के बाद से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. सभी छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. अब हॉस्टलों की नियमित देखभाल के लिए हॉस्टल अधीक्षक की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए जेयू की वेबसाइट पर एक नयी अधिसूचना जारी की गयी है. इस पद पर नौकरी के इच्छुक योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी के सभी हॉस्टलों के लिए अधीक्षक नियुक्त किये जायेंगे. इन उम्मीदवारों की नियुक्ति अनुबंध (कॉन्ट्रैक्चुअल बेस) के आधार पर की जायेगी. रोजगार की प्रारंभिक अवधि एक वर्ष होगी. बाद में आवश्यकतानुसार अवधि बढ़ायी जा सकती है. इसमें अभ्यर्थी की उम्र एक अप्रैल, 2025 तक 55 वर्ष के भीतर होनी चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना चाहिए. संबंधित विभाग में पांच वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए. सभी जानकारी जादवपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी नोटिस में दी गयी है. संबंधित अधिसूचना ”होमपेज” पर देखी जा सकती है. आवेदन पत्र, वहां दी गयी जानकारी के अनुसार डाउनलोड किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

