13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां सिर्फ छह दिनों की होंगी

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी कर बताया है कि अब स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 11 दिन नहीं, बल्कि केवल छह दिनों की होंगी.

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी कर बताया है कि अब स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 11 दिन नहीं, बल्कि केवल छह दिनों की होंगी. अगले एकेडमिक वर्ष में राज्यभर के माध्यमिक शिक्षा पर्षद से जुड़े स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां सिर्फ छह दिनों की होंगी. पर्षद (बोर्ड) ने छुट्टियों के कैलेंडर को लेकर नयी गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक, अगले एकेडमिक वर्ष में 11 मई से 16 मई तक कुल छह दिनों की गर्मी की छुट्टियां दी गयी हैं. हालांकि, दुर्गा पूजा और काली पूजा के मौके पर स्कूलों में लंबी छुट्टी रहेगी. अगले एकेडमिक वर्ष में दुर्गापूजा, काली पूजा और भाईफोंटा के लिए स्कूल लगातार 25 दिन बंद रहेंगे. वैसे भी, स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां अप्रैल-मई के आसपास होती हैं.

इस साल, हीट वेव के कारण 30 अप्रैल से स्कूल और कॉलेज बंद कर दिये गये थे. बाद में, दोबारा खुलने के बाद, फिर से गर्मी के कारण कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिये गये थे. अगले साल से छुट्टियों का समय कम कर दिया जायेगा. स्कूलों को इसकी सूचना जारी कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel