19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुर्शिदाबाद में अगर बाबरी मस्जिद बनाने की इजाजत मिली, तो राम मंदिर भी बनेगा

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद की नींव रखने के कार्यक्रम की घोषणा वाले पोस्टरों पर राजनीति गरमाने लगी है. केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को कहा कि लोग मस्जिद बनाने के लिए आजाद हैं. अगर बाबरी मस्जिद दोबारा बनती है, तो राम मंदिर भी बनाया जायेगा.

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद की नींव रखने के कार्यक्रम की घोषणा वाले पोस्टरों पर राजनीति गरमाने लगी है. केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को कहा कि लोग मस्जिद बनाने के लिए आजाद हैं. अगर बाबरी मस्जिद दोबारा बनती है, तो राम मंदिर भी बनाया जायेगा. मजूमदार ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस और पार्टी विधायक (हुमायूं कबीर) की ओर से मुर्शिदाबाद में हिंदुओं को डराने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि वहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं. उन्होंने कहा, “बाबरी मस्जिद एक बार भारत में बनी थी, लेकिन अब वह नहीं है. अब वहां राम मंदिर है. अगर वे वहां बाबरी मस्जिद बनाना चाहते हैं, तो वे ऐसा करने के लिए आजाद हैं, लेकिन राम मंदिर भी बनाया जायेगा. ”

केंद्रीय राज्यमंत्री ने प्रस्तावित ढांचे के ऐतिहासिक आधार पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “मेरा सुझाव है कि वे बाबर और बाबरी के बीच के रिश्ते को समझने के लिए पहले ‘बाबरनामा’ पढ़ें. क्या ऐसी मस्जिद बनाना सही है, मुस्लिम विद्वानों को तय करने दें. ” यह विवाद तब शुरू हुआ, जब अयोध्या में राम मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया. तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने घोषणा की कि वह छह दिसंबर को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के मॉडल पर बनी एक मस्जिद की नींव रखेंगे. इसी क्रम में मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनाने से जुड़े पोस्टर लगाये गये हैं. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इस घोषणा से खुद को अलग कर लिया.

वहीं, सुकांत मजूमदार ने एसआइआर प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से भाजपा और चुनाव आयोग की आलोचना किये जाने पर जवाब दिया. उन्होंने ममता बनर्जी के बयानों को राजनीतिक ड्रामा बताकर खारिज कर दिया. इससे पहले, मुख्यमंत्री ने भाजपा पर केंद्रीय चुनाव निकाय को प्रभावित करने का आरोप लगाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel