25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुकांत मजूमदार ने दिया एकजुटता पर जोर

क्या भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर फिर टकराव का डर है?

कोलकाता. क्या भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर फिर टकराव का डर है? रविवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के भाषण में भी कुछ ऐसा ही संकेत मिला. इस दिन सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाते हुए कहा : मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे उम्मीदवार पसंद नहीं है. हम कमल चिह्न को वोट देंगे. इस बैठक में अमित शाह के सामने सुकांत ने मुखर स्वर से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की. उन्होंने कहा : खेल अभी बाकी है. खेल खेला जायेगा, चिंता मत करो. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को काफी पीटा गया है. हमने बहुत यातनाएं झेली हैं. अब और नहीं. इस दिन सुकांत मजूमदार ने फिर ऑपरेशन बांग्ला की चेतावनी दी. उन्होंने कहा : मैंने प्रधानमंत्री की बैठक से कहा कि ऑपरेशन बांग्ला होगा. इससे ममता बनर्जी नाराज हो गयी हैं. ऑपरेशन बांग्ला करने के लिए सेना की जरूरत नहीं है. मेरे भाजपा के ये हजारों पदाधिकारी ऑपरेशन बांग्ला करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने वादा किया : अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो हर साल एसएससी परीक्षा आयोजित की जायेगी. उन्होंने कहा : मोदी जी की नीति है, न खाऊंगा, न खाने दूंगा. यह भाजपा की जिम्मेदारी है कि तृणमूल कांग्रेस से खाने वालों को उल्टी करवायें और जनता का पैसा वापस करें. उसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान करते हुए सुकांत ने कहा : सभी लोग एकजुट हो जायें. एक ही प्रतीक है, कमल का फूल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel