परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की
संवाददाता, कोलकाता
दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना इलाके में एक 16 वर्षीय छात्रा द्वारा फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि एक स्थानीय युवक ने एआइ (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) की मदद से उसकी छेड़छाड़ की गयी अश्लील तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर फैला दी थीं, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गयी.
यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाली बन गयी है.छात्रा अगले वर्ष माध्यमिक परीक्षा देनेवाली थी. वह सोनारपुर में अपने ननिहाल में रहती थी. गुरुवार रात कमरे से उसका झूलता हुआ शव बरामद किया गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
परिवार की ओर से सोनारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि इलाके का एक शादीशुदा युवक उसे लगातार परेशान करता था. उसने गुप्त रूप से कुछ तस्वीरें हासिल कर ली थीं. बाद में एआइ तकनीक से वे तस्वीरें नग्न बनाकर सोशल मीडिया पर फैलायी गयीं. उसके बाद युवक की पत्नी, मां और कई पड़ोसी भी छात्रा को प्रताड़ित करते थे. परिवार का दावा है कि पिछले कुछ दिनों से छात्रा घर से बाहर निकलने से डरती थी. वह अवसाद में चली गयी थी. किसी से बातचीत नहीं कर पा रही थी और आरोपी लोगों द्वारा ब्लैकमेल करने की बात उसने परिजनों को बतायी थी. छात्रा की मौसी ने बताया, “स्कूल से लौटने के बाद कुछ देर घर पर अकेली थी. उसी दौरान उसने यह कदम उठा लिया. मैंने खिड़की से उसका शव लटका देखा और चीख पुकार मचायी.” पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डिजिटल सबूत, फोन रिकॉर्ड और सोशल मीडिया स्रोतों की जांच की जा रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर कठोर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

