कोलकाता. उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में नौवीं कक्षा की एक छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह सिलीगुड़ी के कदमतला बीएसएफ कैंप के पास हुई. वह बीएसएफ स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा थी. छात्रा का शव स्कूल के सामने एक आवासन के नीचे मिला. सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे निवासियों ने छत से कुछ गिरने की आवाज सुनी. बाहर आये, तो देखा छात्रा रक्तरंजित अवस्था में पड़ी थी. फौरन उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को आवासन से एक नोट भी मिला है, जिसमें लिखा था : मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. मैं किसी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पायी. मेडिकल चौकी की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. छात्रा की मां बीएसएफ में कार्यरत हैं. छात्रा आवासन में नहीं रहती थी. सीसीटीवी फुटेज में छात्रा को बाहर से आवासन में आते देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

