हल्दिया. दीघा में जगन्नाथ मंदिर के निर्माण के बाद पहली बार जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जायेगी. इसको लेकर मंदिर में जोरदार तैयारी हो रही है.यात्रा के लिए तीन विशाल रथ भी तैयार कर लिये गये हैं. रथ यात्रा के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन की ओर से भी तैयारी दुरुस्त रखी गयी है. 12 जून को स्नान यात्रा होगी. इसके साथ ही 15 दिनों में मंदिर में देव जगन्नाथ की मूर्ति के दर्शन नहीं होंगे. 26 जून को नेत्र उत्सव होगा और 27 जून को रथ यात्रा निकाली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है