पुलिस जांच में जुटी बीरभूम. जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के निरिशा ग्राम स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने दिनदहाड़े खड़े एक पत्थर व्यवसायी की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गयी. पुलिस ने मृतक व्यवसायी की पहचान सुदीप बास्के (28) के रूप में की है. रविवार को दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में भारी उत्तेजना और तनाव फैल गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और अस्पताल भेजा. घटना के बाद गुस्साये स्थानीय लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन भी किया. बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग: स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सालभद्र इलाके के आदिवासी पत्थर व्यवसायी सुदीप बास्के अपने मजदूरों को भुगतान करने के लिये पेट्रोल पंप के पास आये थे. वहां कई अन्य लोग भी मौजूद थे. तभी अचानक बाइक सवार लगभग दस बदमाशों का एक दल वहां पहुंचा और सुदीप पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. कई गोलियां सुदीप को लगीं. इस बीच बदमाश सुदीप के पैसों से भरे बैग को लेकर फरार हो गये. गंभीर हालत में सुदीप को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह हत्या पुरानी दुश्मनी का नतीजा थी या लूट की नीयत से अंजाम दी गयी. मामले को लेकर स्थानीय व्यवसायियों ने आक्रोश जताते हुए अविलंब हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. दिनदहाड़े हुई इस गोलीकांड की घटना से इलाके में जबरदस्त रोष है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

