कोलकाता. सॉल्टलेक सेक्टर-5 में एक कंपनी के दफ्तर के सामने से एक कर्मचारी की चोरी हुई स्कूटी बरामद कर ली गयी है. इस मामले में पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम अभिषेक झा है. पुलिस के मुताबिक, हावड़ा के जगाछा के सांतरागाछी निवासी अभिषेक पांडा ने विधाननगर के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाने में शिकायत दर्ज करायी कि गत छह अक्तूबर को उनकी स्कूटी कंपनी के पार्किंग क्षेत्र में खड़ी थी, जब वह काम से लौटे तो उनकी स्कूटी गायब थी. इस शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों से आरोपी की पहचान की गयी. फिर आरोपी अभिषेक झा को गिरफ्तार किया गया. वह हावड़ा के बाली के सपुईपाड़ा का निवासी है. उसे मंगलवार की रात गिरफ्तार किया गया और चोरी की गयी स्कूटी भी बरामद कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

