पानीहाटी. पिछले छह अगस्त को उत्तर 24 परगना के पानीहाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर 20 के महेंद्रनगर इलाके में शराब के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कई लोगों के घरों में कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ और लूटपाट की थी. कई कीमती सोने के आभूषण चोरी किये गये थे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. घोला थाने ने जांच करते हुए कुछ ही दिनों में राम समाद्दार नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार राम समाद्दार उस दिन हुई लूट का मास्टरमाइंड था. उसके नेतृत्व में बदमाशों के एक समूह ने महेंद्रनगर में कई घरों पर हमला किया था. पूछताछ में तापस दास का नाम भी सामने आया था. स्थानीय सूत्रों के अनुसार तापस इलाके में सोने के व्यापारी के रूप में जाना जाता है. चोरी हुए गहनों की पड़ताल को लेकर तापस की सोने की दुकान में पुलिस पहुंची तो वहीं पर चोरी के गहने मिले. इसे लेकर शुक्रवार को तापस को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस ने छह दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

