15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदिरबाजार में मूर्तियां तोड़े जाने पर इलाके में हड़कंप

प्रशासन ने दिये त्वरित कार्रवाई के आदेश

प्रशासन ने दिये त्वरित कार्रवाई के आदेश

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के मंदिरबाजार क्षेत्र में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा जगद्धात्री पूजा के लिए तैयार की जा रहीं मूर्तियों को तोड़े जाने की घटना प्रकाश में आयी है. घटना के बाद इलाके में भारी उत्तेजना फैल गयी और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आये. घटना मंगलवार रात की है. आरोप है कि मंदिरबाजार थाना क्षेत्र के मल्लिकपुर बटतला इलाके में मूर्ति कलाकार भक्त दास के कार्यशाला में तीन मूर्तियों के हाथ, उंगलियां और अन्य हिस्से तोड़ दिये गये. बुधवार सुबह जब पूजा आयोजकों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ सड़क अवरोध कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पाकर मंदिरबाजार के विधायक जयदेव हाल्दार मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. उसके बाद ही विधायक ने लोगों से शांति बरतने की अपील करते हुए कहा कि जिसने यह घृणित काम किया है, किसी को छोड़ा नहीं जायेगा. कानूनी कार्रवाई की जायेगी. स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौस्तुभदीप्त आचार्य के नेतृत्व में भारी पुलिस बल पहुंचा. पुलिस और प्रशासन ने तत्काल हालात पर काबू पा लिया.

बाद में भाजपा नेता अशोक पुरकाइत और तृणमूल विधायक जयदेव हाल्दार ने मिलकर बातचीत के जरिये समाधान निकाला. मौके पर पहुंचे सांसद बापी हाल्दार ने कहा : दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

पुलिस जल्द अपराधियों को पकड़ कर कानूनन कार्रवाई करेगी. करीब दो घंटे चले विरोध के बाद प्रशासन के आश्वासन पर अवरोध हटा लिया गया और यातायात सामान्य कर दिया गया. पुलिस ने कलाकार दास से अनुरोध किया कि वह क्षतिग्रस्त मूर्तियों को जल्द ठीक करें, ताकि पूजा आयोजन में बाधा न हो. फिलहाल क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में और शांतिपूर्ण बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel