कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म का आरोप उसके सौतेले पिता लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वह पेशे से राजमिस्त्री है. बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले टूंपा (परिवर्तित नाम) ने बारुईपुर में रहने वाले राजमिस्त्री से दूसरा विवाह किया था. पहले पति से टूंपा की एक बेटी है. आरोप है कि टूंपा के घर पर नहीं रहने पर गत शनिवार को उसके पति ने बेटी से दुष्कर्म किया. शनिवार की रात उसके घर पर लौटने पर पीड़िता ने पूरी बात अपनी मां को बतायी. अगले ही दिन यानी रविवार को महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी. उसकी बेटी की मेडिकल जांच कराने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

