31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में पहली बार शुरू होने जा रही प्याज भंडारण प्रणाली

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के कई जिलों में प्याज की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को कई सुविधाएं प्रदान की थी और इसका अब असर भी दिखने लगा है. इस बार राज्य ने प्याज उत्पादन में नया रिकॉर्ड कायम किया है, इसलिए अब यहां प्याजों को रखने के लिए गोदामों की मांग बढ़ गयी है. इसके परिणामस्वरूप, पहली बार राज्य में प्याज भंडारण प्रणाली शुरू होने जा रही है.

कोलकाता.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के कई जिलों में प्याज की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को कई सुविधाएं प्रदान की थी और इसका अब असर भी दिखने लगा है. इस बार राज्य ने प्याज उत्पादन में नया रिकॉर्ड कायम किया है, इसलिए अब यहां प्याजों को रखने के लिए गोदामों की मांग बढ़ गयी है. इसके परिणामस्वरूप, पहली बार राज्य में प्याज भंडारण प्रणाली शुरू होने जा रही है. सरकारी पहल के तहत विभिन्न जिलों में बड़े और छोटे प्याज भंडारण सुविधाएं बनायी जा रही हैं.

अब तक प्याज का भंडारण सिर्फ निजी कंपनियों द्वारा किया जाता था और इसके लिए राज्य सरकार सब्सिडी प्रदान करती थी. लेकिन अब प्याज का उत्पादन बढ़ने से बंगाल को अन्य राज्यों से प्याज आयात पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. चूंकि बंगाल में प्याज का भंडारण किया जा रहा है, इसलिए राज्य के लोगों की जरूरतें पूरी होंगी और कीमतें भी कम होंगी.

पांच जिलों में उपलब्ध होंगी आठ बड़ी भंडारण सुविधाएं : राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों को पहले ही निर्देश दे दिया है कि वे छोटे और मझोले किसानों को प्याज के भंडारण अनुमति दें. राज्य सचिवालय ने 15 मार्च से प्याज के भंडारण की व्यवस्था करने का भी आदेश दिया है.

पांच जिलों में 40 टन प्याज भंडारण क्षमता वाली आठ बड़ी भंडारण सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं. पूर्व बर्दवान में पूर्वस्थली और कालना, हुगली में बालागढ़ और आदिसप्तग्राम, मुर्शिदाबाद में नवादा और सागरदिघी, नदिया में हांसखाली और मालदा में गाजोल में बड़े भंडारण बनाये गये हैं.

निर्माण का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. इसके अतिरिक्त, 917 छोटे भंडारण भी बनाये जा रहे हैं. वहां नौ टन प्याज का भंडारण किया जा सकता है. इनमें से 849 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. बताया गया है कि राज्य के नौ जिलों- उत्तर 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद, मालदा, पश्चिम बर्दवान, पश्चिम मेदिनीपुर, बीरभूम और बांकुड़ा में लघु भंडारण सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है. राज्य के मंत्री अरूप राय ने बताया है कि इस साल राज्य में प्याज का उत्पादन सात लाख टन से अधिक होने वाला है, जो पिछले वर्ष 6.5 मिलियन टन था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें