संवाददाता, कोलकाता.
राज्य सरकार ने पूर्व मेदिनीपुर जिले में ताजपुर डीप-सी पोर्ट के लिए फिर से वैश्विक निविदा जारी की है. राज्य सरकार ने पोर्ट के निर्माण और औद्योगिक सुविधाओं के लिए ऑपरेटर को 1000 एकड़ फ्रीहोल्ड जमीन देने का वादा किया है. शेष नियम व शर्तें 2021 के शुरुआती टेंडर से काफी हद तक समान हैं. पश्चिम बंगाल स्टेट मैरीटाइम बोर्ड ने प्रस्तावित पोर्ट डेवलपमेंट के लिए अनुभवी और काबिल बिडर्स से डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट और ट्रांसफर के आधार पर डिजाइन प्लान और टैरिफ में फ्लेक्सिबिलिटी के साथ बोलियां आमंत्रित की है. शर्त है कि बोली लगाने वाले ने कम से कम 8000 करोड़ रुपये और उससे ज्यादा का पोर्ट प्रोजेक्ट पूरा किया हो. 99 साल के कंसेशन पीरियड के साथ, राज्य सरकार प्रस्तावित पोर्ट तक रेल और रोड लिंकेज के लिए डेवलपर को सपोर्ट करेगी. गौरतलब है कि पहली निविदा में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (एपीएसईजेड) सफल बोलीकर्ता के तौर पर उभरा था, लेकिन बाद में प्लान कैंसिल कर दिया गया.
जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर प्रथम निविदा प्रक्रिया में दूसरा भागीदार था. पहली निविदा प्रक्रिया के बाद राज्य सराकर ने एपीएसईजेड को अक्तूबर 2022 में प्रोविजनल लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया था, जो बाद में रद्द हो गया. ताजपुर पोर्ट के लिए कम से कम 25,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा, जहां 25,000 लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

