कोलकाता. राज्य के प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और वस्त्र मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के खिलाफ अदालत में सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल की है. सूत्रों की मानें, तो इडी की जांच के दायरे में मंत्री की वित्तीय लेन-देने की जानकारी भी है और 2016 से 2021 के बीच मंत्री के दो बैंक खातों में करीब डेढ़ करोड़ रुपये जमा होने की बात पता चली है. आरोप है कि इन रुपयों के स्रोत के बारे में पूछने पर मंत्री कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके हैं. पहले एजेंसी ने मंत्री सिन्हा के बोलपुर स्थित घर पर छापा मारा था, जहां से करीब 41 लाख रुपये नकद और उनका मोबाइल फोन जब्त किया गया था. इडी ने मंत्री को 28 जुलाई और 31 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन दोनों बार वे उपस्थित नहीं हुए. हालांकि, गत गुरुवार को वह अचानक इडी कार्यालय पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

