कोलकाता. इंडिगो एयरलाइंस की सैकड़ों उड़ानें रद्द होने से भारी अराजकता मची हुई है. हजारों यात्री फंसे हुए हैं. ऐसे में रेलवे संकटमोचन बनकर सामने आया है. शुक्रवार को दमदम में लगातार उड़ानें रद्द होने के बाद पूर्व रेलवे तुरंत सक्रिय हुआ. फंसे हुए हवाई यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू कर दी. प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा ने बताया कि हावड़ा से नयी दिल्ली और मुंबई (सियालदह से एलटीटी के लिए प्रस्थान) के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेजा गया. गंभीर हालात देख रेलवे बोर्ड ने तुरंत स्पेशल ट्रेनों की अनुमति दे दी. डॉ झा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि फ्लाइट रद्द होने से फंसे हुए यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाये. जरूरत पड़ी तो और भी स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी.
ट्रेनों का विवरण : 03127/03128 सियालदह–एलटीटी–सियालदह स्पेशल (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय टर्मिनल), 03127 सियालदह–एलटीटी स्पेशल छह दिसंबर को रात 11:10 बजे सियालदह से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 6:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पहुंचेगी. 03128 एलटीटी–सियालदह स्पेशल नौ दिसंबर को सुबह 6:30 बजे एलटीटी से रवाना होगी. 03009/03010 हावड़ा-नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय टर्मिनल). 03009 हावड़ा–नयी दिल्ली स्पेशल छह दिसंबर को रात 11:00 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी. 03010 नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल आठ दिसंबर को सुबह 7:30 बजे नयी दिल्ली स्टेशन से रवाना होगी.
कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां भी जोड़ी गयीं : पूर्व रेलवे ने कई नियमित ट्रेनों में स्लीपर क्लास की अतिरिक्त बोगियां जोड़ने का फैसला किया है. इनमें शामिल हैं- 13021 मिथिला एक्सप्रेस (हावड़ा–रक्सौल), 13185 सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस. 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

