कोलकाता. छठ पूजा के मद्देनजर पूर्व रेलवे की ओर से हावड़ा और गोरखपुर के बीच एक अतिरिक्त अनारक्षित विशेष ट्रेन चलायी जा रही है. नये ट्रेन शेड्यूल के अनुसार 03047 हावड़ा-गोरखपुर अनारक्षित छठ स्पेशल ट्रेन 26 अक्तूबर को हावड़ा से 16:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं, 03048 गोरखपुर-हावड़ा अनारक्षित छठ स्पेशल ट्रेन 27 अक्तूबर को गोरखपुर से 13:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बंडेल, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान और देवरिया सदर स्टेशन पर रुकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

