कोलकाता. सोमवार को हावड़ा मंडल के बैंडेल और बर्दवान स्टेशनों पर एक स्पेशल टिकट-चेकिंग ड्राइव चलाया गया. इस इंटेंसिव ड्राइव को एडिशनल डिवीजनल रेलवे मैनेजर (एडमिन) ने लीड किया. जिसमें असिस्टेंट कमर्शियल मैनेजर (टिकट चेकिंग), 4 कमर्शियल इंस्पेक्टर, 45 ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई), और 16 आरपीएफ कर्मचारियों की एक डेडिकेटेड टीम ने सहयोग दिया. इस ऑपरेशन के दौरान, एडीआरएम व उनकी टीम ने टिकट में गड़बड़ी के कुल 646 मामले पकड़े. इनमें बिना टिकट यात्रा के 440 मामले, बिना बुक किये सामान के 158 मामले और कूड़ा फैलाने के 48 मामले शामिल थे. गलती करने वाले पैसेंजर पर रेलवे के नियमों के अनुसार पेनाल्टी लगायी गयी. इस दौरान डीआरएम ने यात्रियों से आग्रह किया कि वे वैध टिकट के साथ यात्रा करें, अपना सामान ठीक से बुक करें, और रेलवे परिसर या ट्रेनों में गंदगी न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

