26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुर्शिदाबाद हिंसा पर विधानसभा में विशेष सत्र बुलाये सरकार : शुभेंदु

मुख्यमंत्री द्वारा संसद में विशेष सत्र बुलाने के आवेदन पर किया कटाक्ष

मुख्यमंत्री द्वारा संसद में विशेष सत्र बुलाने के आवेदन पर किया कटाक्ष

कोलकाता. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा संसद में विशेष सत्र बुलाने की मांग पर तीखा कटाक्ष किया है. अधिकारी ने सवाल उठाया है कि अगर मुख्यमंत्री संसद में विशेष सत्र की मांग कर रही हैं, तो उनकी सरकार मुर्शिदाबाद जिले में हिंदुओं के खिलाफ हुई सांप्रदायिक हिंसा पर चर्चा और समाधान के लिए पश्चिम बंगाल विधानसभा में विशेष सत्र क्यों नहीं बुला रही है? शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुर्शिदाबाद में हरगोबिंद दास और चंदन दास की जघन्य हत्याएं पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर एक कलंक हैं. उन्होंने बताया कि कलकत्ता उच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट ने हिंसा स्थल पर तृणमूल नेताओं की चौंकाने वाली संलिप्तता को उजागर किया है. विपक्ष के नेता ने गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि जब हिंसा के पीड़ित पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे थे, तब पुलिस ने जवाब क्यों नहीं दिया? उन्होंने यह भी पूछा कि हिंसा के दौरान सिर्फ हिंदुओं के घरों को ही चुन-चुन कर क्यों निशाना बनाया गया और हाइकोर्ट द्वारा गठित एसआइटी की जांच रिपोर्ट में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के नाम क्यों है? अधिकारी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उन्हें सबसे पहले यहां विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर इन सभी सवालों का जवाब देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel