कोलकाता. राज्य में रविवार को होनेवाली पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए मेट्रो रेलवे स्पेशल ट्रेनें का चलाने का फैसला किया है. 12 अक्तूबर को ब्लू लाइन में सुबह 7.00 बजे से मेट्रो सेवा शुरू होगी. इस दिन इस कॉरिडोर में 138 मेट्रो (69 अप और 69 डाउन) में चलेंगी. सुबह 7.00 बजे से 9.00 बजे के बीच 30 मिनट के अंतराल पर अप और डाउन दोनों दिशाओं में मेट्रो मिलेंगी. उस दिन टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम सेवाओं का समय अपरिवर्तित रहेगा, ब्लू लाइन में रविवार को पहली मेट्रो नोआपाड़ा से शहीद खुदीराम के लिए सुबह 9 बजे के बजाय 7:00 बजे, शहीद खुदीराम से दक्षिणेश्वर के लिए सुबह 9.04 बजे के बजाय 7:04 बजे, दक्षिणेश्वर से शहीद खुदीराम के लिए सुबह 9 बजे के बजाय 7:20 बजे से ही मेट्रो चलेगी. हालांकि अंतिम मेट्रो के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसी तरह से ग्रीन लाइन ( हावड़ा मैदान से साल्टलेक सेक्टर-5) में भी मेट्रो सेवा सुबह 7:00 बजे से शुरू होगी. रविवार को इस कॉरिडोर में 104 सेवाओं के बजाय 112 मेट्रो चलेगी. सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे के बीच 30 मिनट के अंतराल पर अप और डाउन दोनों दिशाओं में मेट्रो मिलेंगी. हालांकि इस दिन ग्रीन लाइन में अंतिम सेवाओं का समय में कोई परिवर्तित नहीं किया गया है. हावड़ा मैदान से साल्टलेक सेक्टर-5 के लिए सुबह 9 बजे के बजाय 7:00 बजे, साल्ट लेक सेक्टर पांच से हावड़ा मैदान के लिए सुबह 9.02 बजे के बजाय सुबह 7:02 बजे से ही मेट्रो रवाना होगी. रविवार को येलो लाइन पर सामान्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. रविवार होने के कारण, पर्पल लाइन और ऑरेंज लाइन पर हमेशा की तरह कोई सेवा उपलब्ध नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

