अवैध बालू ढोने वाले तीन ट्रक जब्त, वाहनों की कड़ी जांच
हुगली. बलागढ़ मुक्तापुर बस स्टैंड पर रविवार शाम बलागढ़ थाने की ओर से विशेष नाका-चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान हुगली जिला ग्रामीण पुलिस के निर्देशानुसार डीएसपी (क्राइम) अभिजीत सिन्हा महापात्र, सीआइ मगरा सौमेन विश्वास और ओसी सोमदेव पात्र के नेतृत्व में संचालित हुआ.
अभियान के दौरान सभी प्रकार के वाहनों की विस्तृत जांच की गयी. अवैध बालू ढोने वाली गाड़ियों के दस्तावेजों की जांच की गयी, वहीं बाइक सवारों को हेलमेट पहनने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी गयी. वाहन चालकों की मशीन द्वारा नशीले पदार्थों के सेवन की जांच भी की गयी और इस विषय पर जागरूकता बढ़ायी गयी. लगातार चल रही कार्रवाई के तहत परसों शाम दो अवैध सफेद बालू लदे ट्रक डब्ल्यू 91 5385 और डब्ल्यू 23एफ 7175 तथा बीती शाम ट्रक डब्ल्यू 23 सी 6729 को जब्त किया गया. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 599/25 और 601/25 नंबर के दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं. पुलिस के अनुसार, ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाये रखने के लिए बलागढ़ थाना पूर्णतः प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

