18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए सियालदह मंडल की विशेष व्यवस्था

आगामी दुर्गापूजा के दौरान भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सोमवार को हावड़ा मंडल के डीआरएम ने एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में सियालदह मंडल के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

सियालदह के डीआरएम ने की उच्च स्तरीय बैठक, तैयारियों का लिया जायजा

सियालदह स्टेशन पर 24 घंटे खुले रहेंगे टिकट काउंटर

संवाददाता, कोलकाता.

आगामी दुर्गापूजा के दौरान भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सोमवार को हावड़ा मंडल के डीआरएम ने एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में सियालदह मंडल के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. पूजा के दिनों में यात्रियों के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रेनों का इंतजाम करने का निर्देश देते हुए डीआरएम राजीव सक्सेना ने कहा कि यात्रियों के लिए सुगम परिवहन सुनिश्चित करने में कोई कोताही नहीं हो.

मंडल रेल प्रबंधक सम्मेलन कक्ष में आयोजित बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. दुर्गापूजा के दौरान स्टेशनों पर निर्बाध आवागमन के लिए सियालदह ने मंडल के सभी स्टेशनों से निर्माण सामग्री तुरंत हटाने का निर्देश दिया. साथ ही, भीड़ एक जगह पर जमा न हो, इसके लिए सियालदह-कल्याणी और बालीगंज-सोनारपुर के बीच विशेष रात्रि सेवा ट्रेनें चलेंगी. 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सभी गैलोपिंग ट्रेनों का ठहराव सभी स्टेशनों पर होगा और ट्रेनों का समय पर परिचालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी निगरानी करेंगे.

स्टेशन सुविधाएं, सुरक्षा और आपातकालीन इंतजाम

सियालदह स्टेशन पर अतिरिक्त मोबाइल यूटीएस और एटीवीएम लगाए जा रहे हैं. चौबीसों घंटे अतिरिक्त सर्विस इंजीनियर तैनात रहेंगे और सुबह-शाम की पाली में 21 टिकट बुकिंग काउंटर 24 घंटे खुलेंगे. विशेष काउंटरों के लिए अतिरिक्त बुकिंग क्लर्कों की अस्थायी तैनाती भी की जायेगी.

28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सियालदह स्टेशन पर कार पार्किंग बंद रहेगी, और शाम 5 बजे से सुबह 7 बजे तक ट्रॉली की आवाजाही पर रोक रहेगी. प्लेटफार्म 1 पर प्रफुल्ल द्वार पूजा से पहले खुल जायेगा, जहां 4 टिकट बुकिंग काउंटर, 4 एटीवीएम और 2 मोबाइल यूटीएस उपलब्ध रहेंगे. मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म 9 और 11 से 14 तक निर्धारित किया गया है. बारासात, खड़दह, बालीगंज, बैरकपुर, बनगांव, सोनारपुर, बारुईपुर, राणाघाट, बरहामपुर आदि पर विशेष आरपीएफ बल तैनात होंगे.

सियालदह, दमदम जंक्शन, कोलकाता जैसे व्यस्त स्टेशनों पर अतिरिक्त सहायता बूथ खोले जायेंगे. इन बूथों पर हेल्पलाइन नंबर, पुलिस स्टेशन, अस्पताल, अग्निशमन विभाग के फोन नंबर उपलब्ध रहेंगे. स्टेशनों पर ट्रेन इंडिकेशन और पैसेंजर एड्रेस सिस्टम की निगरानी होगी. पर्याप्त अग्निशामक यंत्र और आपातकालीन उपकरण तैयार रहेंगे. प्रमुख स्टेशनों पर चिकित्सा सहायता बूथ, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी उपलब्ध रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel