20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूफटॉप रेस्टोरेंट के लिए एसओपी की मियाद दिसंबर में खत्म होगी

एसओपी के तहत कोलकाता में चलाये जा रहे सभी रूफटॉप रेस्टोरेंट की मियाद दिसंबर में समाप्त हो रही है.

अभियान चला कर तय मानदंड की जांच करेगा निगम

संवाददाता, कोलकाता.

एसओपी के तहत कोलकाता में चलाये जा रहे सभी रूफटॉप रेस्टोरेंट की मियाद दिसंबर में समाप्त हो रही है. ऐसे में कोलकाता नगर निगम दमकल विभाग के साथ मिल कर इन रूफटॉप रेस्टोरेंट की जांच करेगा. जांच में किसी तरह की गड़बड़ी के पाये जाने पर ऐसे रूफ टॉप रेस्टोरेंट बंद कर दिये जायेंगे. यह जानकारी कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने शुक्रवार को दी. विदित हो कि मछुआ फल मंडी स्थित एक होटल में भीषण आगजनी की घटना के बाद कोलकाता नगर निगम महानगर में विभिन्न इमारतों की छत पर चलाये जा रहे सभी रूफटॉप रेस्टोरेंट को बंद करा दिया था. इसके बाद यह मामला कलकत्ता हाइकोर्ट पहुंचा था. कोर्ट के निर्देश पर ही कोलकाता नगर निगम महानगर के सभी रूफटॉप रेस्टोरेंट की हियरिंग की. इससे पहले मेयर फिरहाद हकीम के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया था. इस कमेटी के द्वारा एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया गया था. इसके तहत ही कोलकाता में 30 रूफटॉप रेस्टोरेंट की हियरिंग के बाद दोबारा खोलने की अनुमति दी गयी थी.

इसके लिए इन इन रेस्टोरेंट मालिकों को हलफनामा देना पड़ा था कि वे एसओपी के तहत रूफटॉप रेस्टोरेंट को चलायेंगे. मेयर ने बताया कि छत के किसी हिस्से को बंद कर नहीं रखा जाता सकता है. वहीं राहत व बचाव कार्य के लिए छत पर खाली जगह भी छोड़ना होगा. किसी आपात स्थिति में दमकल के लैडर्स को पहुंचाया जा सके, इसकी भी व्यवस्था करनी होगी. इसके साथ ही एसओपी में दिये गये अन्य निर्देश का भी पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि हम यह जांच करेंगे कि प्रबंधन एसओपी की पालन कर रहा है या नहीं. निगम और दमकल विभाग की संयुक्त टीम यह सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण करेगा. इस विषय में निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पूजा के दौरान इन रूफ टॉप रेस्टरोरेंट को तीन महीने तक खोलने की अनुमति दी गयी थी. दिसंबर में यह मियाद समाप्त हो रहा है. उन्होंने बताया अगसे साल जनवरी महीने के प्रथम सप्ताह में निरीक्षम कर हम यह सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel