13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रिगेड : गीता पाठ के समय हॉकर की पिटाई में अज्ञात लोगों पर एफआइआर

गत रविवार को मैदान इलाके के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में गीता पाठ के दौरान नॉनवेज खाना बेच रहे एक हॉकर की पिटाई करने के आरोप में मैदान थाने की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोलकाता

. गत रविवार को मैदान इलाके के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में गीता पाठ के दौरान नॉनवेज खाना बेच रहे एक हॉकर की पिटाई करने के आरोप में मैदान थाने की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़ित हॉकर शेख रियाजुल उर्फ काला नाग (50) ने शिकायत में बताया कि वह ब्रिगेड परेड ग्राउंड में गीता पाठ आयोजन के दौरान अन्य खाद्य सामग्री के साथ नॉनवेज फूड भी बेच रहा था. इस पर कुछ लोगों ने विरोध किया और उसे वहां लोगों के बीच नॉनवेज बेचने से रोका. इसके बाद उन लोगों ने उनकी पिटाई की और लगभग तीन हजार रुपये का नॉनवेज फूड नष्ट कर दिया.

जख्मी हॉकर को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसने अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान कर जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा.

सामूहिक पिटाई के खिलाफ हाइकोर्ट में आवेदन

कोलकाता. महानगर स्थित ब्रिगेड मैदान में गत रविवार को हुए एक धार्मिक कार्यक्रम में मांसाहारी आहार यानी चिकन पैटीज विक्रेता की सामूहिक पिटाई की घटना हुई थी. इस घटना को लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में आवेदन जमा किया गया है और अदालत से घटना के संबंध में स्वत: संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की गयी है. बताया गया है कि हाइकोर्ट के वकील सायन बनर्जी ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजय पॉल को पत्र लिखा है और उनसे तुरंत आवश्यक आदेश जारी करने की मांग की है. इसके साथ ही, वकील ने मैदान पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि गत रविवार को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में हुई मॉब लिंचिंग की घटना भयानक और दुर्भाग्यपूर्ण है. वकील ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक गरीब हॉकर ब्रिगेड परेड ग्राउंड में कुछ खाना (पैटीज) बेच रहा है. फिर वहां मौजूद भीड़ ने बिना किसी उकसावे के उस पर हमला कर दिया और फेरीवाले की रोजी-रोटी को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel