26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक खाता खोल किया करोड़ों का लेन-देन, सिविक वॉलंटियर समेत छह हुए गिरफ्तार

16 अकाउंट से हुए हैं करोड़ों रुपये के अनियमित वित्तीय लेनदेन

16 अकाउंट से हुए हैं करोड़ों रुपये के अनियमित वित्तीय लेनदेन कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के बागुईहाटी थाने की पुलिस ने बैंक खाता (म्यूल अकाउंट) खोलकर करोड़ों रुपये की बेहिसाबी लेन-देन के मामले में एक सिविक वॉलंटियर समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों को बारासात कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने सभी को छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार सिविक वाॅलंटियर का नाम सानू हरि है. वह कोलकाता के हेस्टिंग्स थाना क्षेत्र में कार्य करता था. जानकारी के मुताबिक, पिछले साल सॉल्टलेक के एक गैर सरकारी बैंक के मैनेजर ने बागुईहाटी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि करीब 16 ऐसे अकाउंट पाये गये हैं, जिन खातों में करोड़ों रुपये का अनियमित वित्तीय लेनदेन हुआ. उन अकाउंट से अनियमित बेहिसाबी लेनदेन हुए हैं, जो सारे 16 म्यूल अकाउंट हैं. म्यूल अकाउंट के माध्यम से करोड़ों का अनियमित लेनदेन लंबे समय से चल रहा था. 16 अकाउंट में अस्वाभाविक लेन देने हुए हैं. इसके बाद जांच पड़ताल शुरू की गयी. बाद में जब आरोपी सानू नया खाता खुलवाने पहुंचा तो उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया. मालूम हो कि इन म्यूल अकाउंट का उपयोग आमतौर पर साइबर धोखाधड़ी के लिए किया जाता है. कई बार तो खाते के मूल धारक को भी पता नहीं होता कि उसके खाते का उपयोग अवैध उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है. दूसरे के नाम पर दूसरे लोग खाते का संचालन करते हैं, जिसके सहारे साइबर धोखाधड़ी में उस खाते का इस्तेमाल करते हैं. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, पता लगाया जा रहा है कि इसमें और कौन-कौन शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel