19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजाब मिले पानी में चावल पका कर खाने से तीन बच्चों समेत छह बीमार

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल के रत्नेश्वरबती इलाके में तेजाब मिले पानी में चावल पकाकर खाने से तीन बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये.

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल के रत्नेश्वरबती इलाके में तेजाब मिले पानी में चावल पकाकर खाने से तीन बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये. घटना रत्नेश्वरबती के संन्यासी परिवार की है. गौरतलब है कि परिवार में चांदी के आभूषण घर में ही बनाये जाते हैं. उस काम में इस्तेमाल किया गया एसिड बाल्टियों में रखा हुआ था. घर आये एक रिश्तेदार को इस बारे में पता नहीं था. उसने पानी समझकर उस एसिड से चावल पकाया और इसे खाने के बाद एक ही परिवार के सभी लोग बीमार हो गए. परिवार के दो रिश्तेदारों समेत कुल 6 लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गये. इनमें से तीन बच्चे शामिल हैं. पीड़ितों में संतु संन्यासी (37), रंजना संन्यासी (30), तियासा संन्यासी (7), विभान संन्यासी (3), शिखा दोलाई (29) और स्वागता दोलाई (8) शामिल हैं.

जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सौम्यशंकर सारंगी ने इसे बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना बतायी.

सभी की हालत गंभीर है. छह लोगों को गंभीर हालत में कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया है. सभी को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel