9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य भर में भाजपा का प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शहर के एक निजी कॉलेज की मेडिकल छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में सोमवार को पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर में छह दिवसीय धरना शुरू किया. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सिटी सेंटर इलाके में धरने की शुरुआत की.

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शहर के एक निजी कॉलेज की मेडिकल छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में सोमवार को पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर में छह दिवसीय धरना शुरू किया. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सिटी सेंटर इलाके में धरने की शुरुआत की. भाजपा नेता अधिकारी ने धरना मंच से तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘‘हम ओडिशा की अपनी बहन की रक्षा करने में नाकाम रहे और इस राज्य की मुख्यमंत्री महिलाओं से अपनी सुरक्षा खुद करने को कह रही हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता है. भाजपा नेता ने पुलिस पर मंच निर्माण सहित आंदोलन में बाधा डालने का आरोप लगाया और कहा कि आंदोलन छह दिनों तक जारी रहेगा. इससे पहले दिन में उन्होंने छात्रा के पिता से मुलाकात की और उनके प्रति एकजुटता व्यक्त की. इसके बाद भाजपा नेता उन्हें धरना स्थल पर ले गये.

यह आंदोलन पश्चिम बंगाल में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर बढ़ते राजनीतिक तनाव की पृष्ठभूमि में हो रहा है, जहां विपक्षी दल भाजपा कानून-व्यवस्था के मुद्दों, विशेषकर महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमलावर है.

विवाद तब और गहरा गया, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को छात्राओं को अपनी सुरक्षा के प्रति अधिक सावधान रहने की सलाह दी. इसके बाद विपक्ष ने उन पर पीड़िता को ही दोषी ठहराने का आरोप लगाया.

भाजपा ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस घटना के तथ्यों को छिपाने और पीड़िता पर ही दोष मढ़ने की कोशिश कर रही हैं. भाजपा आइटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोमवार सुबह ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने पीड़िता के बाहर निकलने के समय को लेकर “झूठ बोला.” उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि छात्रा रात साढ़े बारह बजे कॉलेज कैंपस से बाहर निकली थी, जबकि मेडिकल कॉलेज के आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार वह शाम आठ बजे ही बाहर गयी थी. श्री मालवीय ने लिखा, “आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अनुसार पीड़िता रात साढ़े बारह बजे नहीं, बल्कि आठ बजे बाहर गयी थी. यह पूरी तरह सामान्य समय है, लेकिन मुख्यमंत्री ने झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel