कोलकाता. सियालदह दक्षिण शाखा के विद्याधरपुर स्टेशन के पास लोकल ट्रेन के धक्के से एक किशोरी की गयी. घटना बुधवार की सुबह करीब 10.40 बजे की है. मृतका की पहचान दीप्सा पाल (16) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि किशोरी अपने कानों में हेडफोन लगाकर रेल पटरी पर बैठकर फोन पर बात कर रही थी और तेजी से आती ट्रेन का उसे आभास भी नहीं हुआ. ट्रेन की टक्कर से उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया. सूत्रों के अनुसार, दीप्सा दक्षिण 24 परगना के कालिकापुर की रहने वाली थी और अपने रिश्तेदार से मिलने विद्याधरपुर आयी हुई थी. सुबह कैनिंग से सियालदह जा रही एक लोकल ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लड़की काफी देर से ट्रैक पर बैठकर बात कर रही थी. हेडफोन लगे होने के कारण न तो आसपास मौजूद लोगों की आवाज सुनी और न ही ट्रेन की चेतावनी सीटी. घटना के बाद दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर जीआरपी मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

