18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआइआर : हियरिंग आज से

विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर शनिवार से हियरिंग शुरू होगी. कोलकाता में सुबह 11 बजे से सुनवाई शुरू होगी.

सुबह 11 बजे से शुरू होगी सुनवाई, पहले चरण में करीब 32 लाख वोटरों को बुलाया जायेगा

संवाददाता, कोलकाताविशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर शनिवार से हियरिंग शुरू होगी. कोलकाता में सुबह 11 बजे से सुनवाई शुरू होगी. आयोग सूत्रों के मुताबिक सुनवाई के पहले चरण में करीब 32 लाख वोटरों को बुलाया जायेगा. सबसे पहले ””नो मैपिंग”” वोटरों को नोटिस भेजा गया है. उनसे सारे दस्तावेज मांगे जायेंगे. अगर अधिकारी संतुष्ट नहीं होंगे, तो दस्तावेजों की जांच की जायेगी. हर विधानसभा क्षेत्र में आठ जगहों पर सुनवाई की व्यवस्था की गयी है. कई स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में भी सुनवाई केंद्र बनाये गये हैं. ईआरओ व एईआरओ सुनवाई के इंचार्ज होंगे. हर जगह पर अधिकारी एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 150 लोगों की सुनवाई करेंगे. महानगर में कहां-कहां होगी सुनवाई : सुनवाई कोलकाता के अलीपुर मल्टीपर्पस गर्ल्स, लेडी ब्रेबोर्न कॉलेज, लॉरेटो डे स्कूल, मॉडर्न हाइस्कूल फॉर गर्ल्स, मौलाना आजाद मेमोरियल गर्ल्स हाइस्कूल (पहाड़पुर रोड), भवानीपुर गर्ल्स हाइस्कूल, हरिमोहन घोष कॉलेज सहित अन्य केंद्रों में होगी. कोलकाता के अलावा अलग-अलग जिलों में भी इसी स्तर पर सुनवाई होगी. हालांकि नगरपालिका या किसी पंचायत के दफ्तर में सुनवाई केंद्र नहीं बनाया गया है. सुनवाई के दौरान आयोग ने जिन दस्तावेजों को मंजूरी दी है, उन्हें साथ लेकर आना होगा. अगर कोई तय दिन पर सुनवाई के लिए नहीं पहुंच पायेगा, तो विश्वसनीय कारण बताने पर उसे समय दिया जायेगा.

एसआइआर को लेकर राज्य में मचा हुआ है राजनीतिक घमासान

राज्य में एसआइआर को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार शुरू से ही विरोध कर रही है. एसआइआर के शुरुआती चरण में राज्य की वोटर लिस्ट से 58 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटाये जाने के बीच नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री इस प्रक्रिया से परेशान हैं. शुभेंदु ने कहा कि मुख्यमंत्री की हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के बूथ-स्तरीय एजेंट (बीएलए) के साथ हुई बैठक से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि वह निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे एसआइआर से असहज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel