23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नैनो कारखाना की टीस मिटायेगी साइनसोर

सिंगूर में अगले साल से शुरू होगा नये इलेक्ट्रिक वाहन का उत्पादन

सिंगूर में अगले साल से शुरू होगा नये इलेक्ट्रिक वाहन का उत्पादन

हुगली. जिले के सुगंधा इलाके में अब नया इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन निर्माण कारखाना की स्थापना होने जा रही है. शनिवार को सुगंधा में इसकी घोषणा तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कुणाल घोष ने की. सुगंधा की साइनसोर कंपनी जल्द ही इस इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन का उत्पादन शुरू करेगी. इसी दिन कंपनी के नये टिफोज इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का भी उद्घाटन किया गया. मौके पर मंत्री जावेद खान, तकनीकी मंत्री उज्ज्वल विश्वास, संपूर्णा घोष, सम्राज्ञी घोष, सुदर्शन घोष, शांतनु घोष सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे. सिंगूर में टाटा की नैनो कारखाना शुरू न हो पाने का जो अफसोस वर्षों से है, वह अब दूर होने जा रहा है. कुणाल घोष ने कहा : इस कारखाने से हुगली जिले का आर्थिक नक्शा ही बदल जायेगा. कई बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगी. नैनो कारखाना न होने की टीस मिटेगी. उन्होंने बताया कि इस कारखाने को स्थापित करने में राज्य सरकार हर संभव सहयोग देगी. नये साल के जनवरी महीने में यह नयी इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन बाजार में उपलब्ध हो जायेगी.

कंपनी की ओर से साम्राज्ञी घोष ने कह कि बाजार में जो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर वाहन चल रहे हैं, उनकी तुलना में यह गाड़ी बहुत कम कीमत पर उपलब्ध होगी. आधुनिक डिजाइन वाली यह गाड़ी जल्द ही बाजार में छा जायेगी. यह इलेक्ट्रिक गाड़ी है, जिसे चार्ज करने के बाद कम से कम 18 घंटे तक चलाया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel