22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइन बोर्ड बांग्ला में लिखा होना चाहिए, अन्यथा होगी कार्रवाई : फिरहाद

पश्चिम बंगाल में बांग्ला भाषा को प्रधानता दिये जाने के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से विभिन्न होटलों, दुकानों, रेस्टूरेंटों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व कार्यालयों के साइन बोर्ड पर बांग्ला भाषा को प्रधानता दिये जाने का निर्देश कोलकाता नगर निगम की ओर से दिया गया है.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में बांग्ला भाषा को प्रधानता दिये जाने के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से विभिन्न होटलों, दुकानों, रेस्टूरेंटों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व कार्यालयों के साइन बोर्ड पर बांग्ला भाषा को प्रधानता दिये जाने का निर्देश कोलकाता नगर निगम की ओर से दिया गया है. निगम ने पहले बांग्ला भाषा में साइन बोर्ड पर लिखे जाने का निर्देश दिया है. बांग्ला के बाद दूसरे किसी भाषा का प्रयोग साइन बोर्ड पर लिखा जा सकता है, लेकिन कोलकाता में निगम के निर्देश को लागू नहीं किया गया है. ऐसे में शुक्रवार को मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि निगम द्वारा निर्देशिका जारी किये जाने के बाद भी साइन बोर्ड को बांग्ला में नहीं लिखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोलकाता में अगर साइन बोर्ड को बांग्ला में नहीं लिखा जायेगा, तो हम साइन बोर्ड को उतार देंगे. उन्होंने कहा कि हम विभिन्न विज्ञान एजेंसियों से भी अनुरोध कर रहे हैं तो व अपने कंटेंट को बांग्ला में भी तैयार किये. उन्होंने कहा कि कुछ होटल मालिकों ने अपने साइन बोर्ड को बांग्ला में लिखा है. पर अक्षरों के आकार काफी छोटे हैं. उन्होंने कहा कि हम बांग्ला में साइन बोर्ड को तैयार करने के लिए और एक महीने का समय देंगे. अगर इसके बाद साइन बोर्ड को खोलने के प्रक्रिया को शुरू किया जायेगा. मेयर ने बताया कि इस संबंध में हम केंद्रीय संस्थान रेल,आयकर विभाग सह सरकारी व निजी अस्पतालों से भी उनके साइन बोर्ड पर बांग्ला से लिखे जाने का अनुरोध करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel