कोलकाता. अपने बयान से विवादों में रहनेवाले तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर ने मंगलवार को हाथ में गीता लेकर कहा कि शुभेंदु अधिकारी कभी राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. भरतपुर के विधायक ने कहा कि गीता पढ़ कर वह कुछ जानकारी हासिल करना चाह रहे हैं, ताकि भाजपा जो बातें कर रही हैं, उसका उत्तर वह दे सकें. उन्होंने कहा : मैं कट्टर मुस्लिम हूं. इसके बावजूद मैंने गीता रखा है. गीता पढ़ कर कुछ जानकारी हासिल करना चाहता हूं. रोड रेड पर ईद समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंदू धर्म को लेकर जो बयान दिया था, उसे लेकर शुभेंदु ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से कुछ सवाल किया था. कबीर ने इसे लेकर ही एक बार फिर अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी क्या हिंदुओं का ठेका लेकर बैठे हैं. इसके बाद ही उन्होंने अलमारी से गीता निकाल कर दिखाया. उन्होंने कहा : एक बीडीओ ने यह गीता मुझे दिया था. भाषा कठिन है. एक-एक अक्षर पढ़ने में कष्ट भी हो रहा है. इसके बावजूद वह पढ़ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

