संवाददाता, कोलकाता.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में और कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को अपनी राजनीतिक धार तेज करते हुए हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की और चेतावनी दी कि समुदाय भाषा और जाति के आधार पर बंटने का जोखिम नहीं उठा सकता. मालदा जिले के मुस्लिम बहुल इालके इंग्लिशबाजार शहर में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए श्री अधिकारी ने मोथाबारी हिंसा का ज़िक्र करते हुए हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा, “हिंदू समुदाय को एकजुट होना चाहिए. ” कुछ लोग कहते हैं कि धर्म निजी है और त्योहार सभी के लिए हैं. मेरा संदेश है : धर्म निजी हैं और इसकी रक्षा करना भी आपकी निजी ज़िम्मेदारी है. शुभेंदु ने कहा कि हम खुद को ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र में बांटते हैं ; दूसरे इसका फ़ायदा उठाते हैं. आपको भाषा या जाति के आधार पर नहीं बंटना चाहिए. विपक्ष के नेता ने समर्थकों से कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सात दिसंबर को होनेवाले गीता पाठ प्रोग्राम में शामिल होने की भी अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

