कोलकाता.
दुर्गापुर के आईक्यूसिटी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना से एक बार फिर बंगाल में महिला सुरक्षा देश में चर्चा का विषय बन गया है. उधर, उक्त निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर राज्य के कृषि व संसदीय कार्य मंत्री शोभन देव चटर्जी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. उन्हें पुलिस की जांच पर भरोसा है. मंगलवार को कोलकाता नगर निगम में तृणमूल समर्थित कर्मचारी संगठनों की ओर से विजया सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वह उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता देश के अन्य राज्य की तुलना में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुष्कर्म की घटना शर्मनाक है. इसका वे विरोध करते हैं. लेकिन भाजपा इसे लेकर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसी राज्यों में भी दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. मणिपुर में महिलाएं निर्वस्त्र होकर रैली निकाल रही हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार इन घटनाओं पर क्यों रोक नहीं लगा पा रही है? इस सम्मेलन के समाप्त होने पर पत्रकारों ने पूछा कि क्या सीएम ममता बनर्जी ने अब तक पीड़िता के पिता से बात की है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सीएम उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही हैं. वह इस समय काफी व्यस्त हैं. लेकिन पुलिस अपना काम कर रही है. उन्हें पुलिस पर पूरा भरोसा है. गौरतलब है कि पीड़िता के पिता ने पुलिसिया जांच पर असंतोष व्यक्त किया है. वह सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में राज्य के मंत्री ने कहा कि पिता मांग कर ही सकते हैं. उनका अधिकार है. लेकिन पुलिस अपना कार्य कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

