छह नाबालिग बच्चों को ओडिशा लेकर जाने की फिराक में थे तस्कर हावड़ा. दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत शालीमार आरपीएफ ने ‘ऑपरेशन आहत’ के तहत छह नाबालिग बच्चों को तस्करों के चंगुल से बताया है. इन सभी बच्चों को हिफाजत में लेकर चार तस्करों को आरपीएफ ने जीआरपी के हवाले कर दिया. इन सभी तस्करों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के नाम मेजारूल शेख, कौशर शेख, रकीबुल शेख और सैयदुल शेख है. ये चारों मुर्शिदाबाद के रहनेवाले हैं. जीआरपी इन लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है. क्या है घटना- जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह शालीमार आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार सिंह को सूचना मिली कि प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर फूट ओवर ब्रिज के नीचे छह नाबालिग बच्चे और चार युवक बैठे हैं. इसके बाद श्री सिंह के नेतृत्व में एएसआई प्रदीप कुमार महापात्रा, एएसआई नगेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. आरपीएफ ने चार युवकों से पूछताछ शुरू की. बच्चों से भी पूछताछ की गयी. पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया कि छह बच्चों में चार मुर्शिदाबाद और दो झारखंड के पाकुड़ के रहने वाले हैं. इन बच्चों को ओडिशा के अंगुल और तालचेर में काम कराने के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन इन बच्चों को यह नहीं पता था कि वे कहां जा रहे हैं. आरपीएफ ने बच्चों के परिजनों से संपर्क साधा. परिजनों को इन बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. घटना की जानकारी आरपीएफ ने जीआरपी को दिया. कानूनी प्रकिया पूरी कर शालीमार आरपीएफ ने चार तस्करों सहित इन बच्चों को जीआरपी के हवाले कर दिया. मालूम रहे कि पिछले दिनों भी शालीमार आरपीएफ ने चार नाबालिग बच्चों को अपनी हिफाजत में लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

