आरोपी पति हुआ गिरफ्तार
ससुराल से पैसे की मांग पूरी न होने पर घटना को अंजाम देने का आरोप
प्रतिनिधि, बशीरहाट.
दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर युवक ने पत्नी को बेरहमी से प्रताड़ित किया. साथ ही उस पर दवा देकर पेट में पल रहे उसके सात महीने के बच्चे की हत्या करने का आरोप भी उसपर लगा है. उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज में यह घटना हुई. अदालत के आदेश पर दफनाये गये भ्रूण को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक रेशमा खातून हिंगलगंज के भेटकिया इलाके की रहने वाली है. उसकी शादी उसी इलाके के जमीरुल गाजी से हुई थी. शादी के समय जमीरुल गाजी को उसके ससुर ने एक लाख 25 हजार रुपये दहेज में दिये थे.
दंपती की एक बेटी भी है. बाद में रेशमा फिर से गर्भवती हो गयी. उस समय जमीरुल ने अपने ससुर से किसी नौकरी के लिए पांच लाख रुपये की मांग की. रुपये देने में ससुर ने कुछ समय लिया. इसके बाद फिर से रेशमा पर असहनीय अत्याचार शुरू हुआ. बाद में रेशमा के पिता ने बेटी को अत्याचार से बचाने के लिए तीन लाख 65 हजार रुपये अपने दामाद को दिये. इसके बाद भी स्थिति यथावत बनी रही. आरोप है कि जमीरुल गाजी और उसके परिवार के सदस्यों ने सात महीने की गर्भवती रेशमा को दवा देकर उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को मार डाला. भ्रूण को जमीन में दफना दिया गया था. जमीरुल ने रेशमा की पिटाई की और उसे सड़क किनारे छोड़ कर भाग गया. स्थानीय लोगों ने रेशमा को बचाया और उसे उसके पिता के घर ले गये. इसके बाद रेशमा खातून ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ हिंगलगंज थाने में पेट में पल रहे बच्चे की हत्या और प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया. शिकायत के बाद पुलिस ने जमीरुल गाजी को गिरफ्तार कर लिया. अदालत के आदेश पर दफनाये गये भ्रूण को बरामद कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

