21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस भर्ती परीक्षा में पास करानेवाले सात दलाल व छह परीक्षार्थी गिरफ्तार

राज्य पुलिस की भर्ती परीक्षा में पास कराने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को दीघा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

दीघा के एक होटल से दबोचे गये सात दलाल

संवाददाता, कोलकाता/हल्दिया.

राज्य पुलिस की भर्ती परीक्षा में पास कराने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को दीघा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रविवार को आयोजित परीक्षा के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दीघा के एक होटल में छापेमारी कर सभी दलालों को दबोच लिया. उधर, कल्याणी में छह परीक्षार्थी भी पकड़े गये, वे मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर रहे थे. यानी दोनों जगहों से कुल 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दीघा में गिरोह के सदस्य परीक्षार्थियों को परीक्षा पास कराने और नौकरी सुनिश्चित कराने का दावा कर रहे थे और इसके एवज में भारी रकम की मांग कर रहे थे. पुलिस का अनुमान है कि आरोपियों ने परीक्षा के दिन ही कुछ परीक्षार्थियों से पैसे वसूलने की योजना बनायी थी. प्राथमिक जांच में पता चला है कि कई परीक्षार्थियों को पहले भी विभिन्न माध्यमों से ऐसे ऑफर दिये गये थे. पुलिस को शक है कि इस गिरोह का संबंध किसी बड़े संगठित अपराध समूह से हो सकता है और इसकी जांच की जा रही है.

पुलिस ने होटल से बरामद जब्ती सामग्री, मोबाइल फोन और संपर्क सूची का विश्लेषण शुरू कर दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस-किस से गिरोह का संपर्क था और अब तक कितने लोग इनके जाल में फंस चुके हैं. गिरफ्तार सभी सातों आरोपियों को सोमवार को कांथी महकमा अदालत में पेश किया जायेगा.

पुलिस ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के लालच या अवैध वादों पर भरोसा न करें और किसी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel