17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर व्यवसायी से ठगे साढ़े सात लाख

खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता एक व्यवसायी को डरा-धमका कर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 6,10,000 रुपये कर लिये बरामद

संवाददाता, हावड़ा

खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता एक व्यवसायी को डरा-धमका कर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अपराधी ने व्यवसायी से 7,55,000 रुपये ऐंठ लिये. हालांकि पुलिस को मामले में सफलता मिली और उसने 6,10,000 रुपये बरामद कर लिए. हालांकि, खबर लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. मामले की जांच जारी है.

पुलिस ने बताया कि दासनगर थाना अंतर्गत कोना मंडलपाड़ा निवासी सुमंत कुमार विश्वास ने थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी. पीड़ित ने बताया कि एक अंजान नंबर से उसे कॉल आया था. फोन करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए उसे एक कानूनी मामले में फंसाने की बात कह डराने लगा. उसने मामले को सलटाने के लिए पैसों की मांग की. डर से पीड़ित ने 7,55,000 रुपये उसके बताये अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिये. रुपये भेजने के बाद पीड़ित को ठगे जाने का एहसास हुआ.

उधर, पुलिस ने बिना देर किये नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में घटना की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस को सफलता भी मिली और 6,10,000 रुपये बरामद कर लिए. पुलिस ने लोगों से अपील कि है कि वह इस तरह के झांसे में न आयें. किसी तरह की परेशानी होने पर पुलिस से संपर्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें