30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृतका के माता-पिता बोले : पैसे लेकर मामले को दबाया जा रहा

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म कर हत्या के मामले में मृतका के माता-पिता ने फिर सीबीआइ पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका दावा है कि सीबीआइ पैसे लेकर पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

पानीहाटी.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म कर हत्या के मामले में मृतका के माता-पिता ने फिर सीबीआइ पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका दावा है कि सीबीआइ पैसे लेकर पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

मालूम हो कि नौ अगस्त, 2024 को आरजी कर अस्पताल में इस डॉक्टर की संदिग्ध हालात में मौत हुई थी. शुरुआती जांच में मामला दुष्कर्म और हत्या का पाया गया है. कुछ ही घंटों में कोलकाता पुलिस ने आरोपी सिविक वॉलंटियर संजय राय को गिरफ्तार कर लिया. बाद में इस हाइ-प्रोफाइल मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी गयी थी.अब मृतका के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उन्हें जानकारी मिली है कि सीबीआइ पैसे लेकर सच्चाई छिपाने का प्रयास कर रही है. वह अपनी बेटी को इंसाफ दिलवाने के लिए जरूरत पड़ी, तो राष्ट्रपति से व्यक्तिगत तौर पर भी मिलेंगे.

इस बयान के बाद एक बार फिर राजनीतिक हलकों में हलचल मच गयी है. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के महासचिव कुणाल घोष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घटना के तुरंत बाद कोलकाता पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था.इसके बावजूद मृतका के परिजन सीबीआइ जांच की मांग कर रहे थे. अब अगर वही परिवार सीबीआइ पर सवाल उठा रहा है, तो उनकी भूमिका पर भी सवाल उठेंगे.

इस पूरे मामले में अब तक केवल एक ही व्यक्ति, संजय राय को आरोपी बनाया गया है, जिसे अदालत ने दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनायी है. हालांकि राज्य सरकार इस फैसले से संतुष्ट नहीं है और दोषी को फांसी की सजा दिलवाने के लिए हाइकोर्ट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel