29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिश्वत लेते मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज का वरिष्ठ चिकित्सक रंगे हाथ गिरफ्तार

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के अधिकारियों ने मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ तपन कुमार जाना को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

कोलकाता, बर्दवान व कर्नाटक के बेलगाम में सीबीआइ छापे, आपत्तिजनक दस्तावेज व 45 लाख नकद जब्त

कोलकाता/ बर्दवान/पानागढ़. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के अधिकारियों ने मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ तपन कुमार जाना को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. डॉ जाना मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के एनाटॉमी विभाग के प्रमुख होने के साथ राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के मूल्यांकनकर्ता हैं. सीबीआइ ने निजी मेडिकल कॉलेज की अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट जारी करने के लिए करीब 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के तुरंत बाद डॉ जाना को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच के तहत कोलकाता , बर्दवान और कर्नाटक के बेलगाम में छापेमारी की गयी है. इस दौरान 44.6 लाख रुपये नकद बरामद हुए. सीबीआइ ने रविवार को बताया कि एनएमसी के साथ मूल्यांकनकर्ता के रूप में काम कर रहे डॉ जाना को निजी व्यक्तियों से कर्नाटक के बेलगावी में स्थित मेडिकल कॉलेज के संबंध में अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट जारी करने के लिए करीब 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के दौरान रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआइ ने गत शनिवार को डॉ जाना सहित तीन आरोपियों और दो निजी व्यक्तियों तथा कर्नाटक के बेलगावी स्थित निजी चिकित्सा संस्थान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप लगाया गया है कि एनएमसी के साथ मूल्यांकनकर्ता के रूप में कार्यरत आरोपी वरिष्ठ चिकित्सक ने एक निजी चिकित्सा महाविद्यालय के प्रतिनिधियों से उनके संस्थान के संबंध में अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट जारी करने के एवज में 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी. सीबीआइ ने जाल बिछाया और आरोपी को उक्त निजी चिकित्सा महाविद्यालय के प्रतिनिधियों से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते ही रंगे हाथों पकड़ लिया. बाद में आरोपी वरिष्ठ चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआइ ने कोलकाता, बर्दवान और बेलगाम में कई स्थानों पर आरोपी लोक सेवक और अन्य निजी व्यक्तियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली, जिसमें 44.6 लाख रुपये की नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज और लेख बरामद हुए. अभियान के दौरान बरामद की गयी कुल नकदी 54.60 लाख रुपये है. इसमें रिश्वत के 10 लाख रुपये शामिल है. फिलहाल, सीबीआइ की जांच जारी है और तफ्तीश के दायरे में अन्य कुछ चिकित्सक भी हैं. कोलकाता से सीबीआइ की आठ सदस्यीय टीम शनिवार देर रात बर्दवान पहुंची थी और बर्दवान सदर थाने से फोर्स लेकर डॉक्टर के घर छापा मारा गया. इलाके में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज है.

बर्दवान : छापेमारी से मचा हड़कंप

उधर, पूर्व बर्दवान के सदर थाना इलाके के मीठापुकुर हाथीसाल के डॉ तपन कुमार जाना के घर शनिवार रात करीब 11 बजे के सीबीआइ के आठ अधिकारियों ने छापा मारा. यह अभियान रविवार सुबह साढ़े सात तक चला. छापेमारी के समय घर पर केवल डॉ जाना की पत्नी थीं. सीबीआइ साथ केंद्रीय बल भी मौजूद थी. अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया. सूत्रों के मुताबिक, डॉ जाना का नाम किडनी तस्करी मामले में आया है. इसी शिकायत पर यह छापेमारी हुई. सीबीआइ ने डॉक्टर के घर से करीब 24 लाख के हीरे, सोने व चांदी के आभूषणों के अलावा नकदी, कंप्यूटर की हार्ड डिस्क और कई अहम दस्तावेज जब्त किये. पुलिस भी मौके पर थी.

किडनी तस्करी मामले की चल रही है जांच

एक अन्य मामले में कोलकाता के एक निजी मेडिकल सेंटर में भर्ती महिला मरीज का सीज़र ऑपरेशन के बाद एक किडनी निकाल लिये जाने की घटना की जांच के दौरान डॉ जाना का नाम सामने आया. इस मामले की शिकायत दर्ज होते ही सीबीआइ ने कोलकाता और बर्दवान स्थित उनके ठिकानों पर रात भर छापेमारी की. जांच में यह संकेत मिले हैं कि डॉ जाना का किडनी तस्करी गैंग से संपर्क है. कुछ समय पहले सीबीआइ ने उत्तर 24 परगना के अशोकनगर से इस गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था. उसी दौरान डॉक्टर जाना की भूमिका का खुलासा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel