कोलकाता.
प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के बीच महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए लाल मिर्च पाउडर वितरित किया. यह कदम हाल ही में दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद उठाया गया है. प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के बीच कोलकाता की महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए लाल मिर्च पाउडर बांटा. यह कदम हाल ही में दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद उठाया गया है. भाजपा का यह अभियान सॉल्टलेक के एक मेट्रो स्टेशन के पास शुरू हुआ, जिसे ऑपरेशन लाल मिर्च का नाम दिया गया है. पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने यहां महिला यात्रियों को लाल मिर्च पाउडर से भरे पैकेट बांटे और बताया कि ये आत्मरक्षा के लिए हैं.भाजपा का यह अभियान साॅल्टलेक के एक मेट्रो स्टेशन के पास शुरू हुआ, जिसे ऑपरेशन लाल मिर्च का नाम दिया गया है. पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने यहां महिला यात्रियों को लाल मिर्च पाउडर से भरे पैकेट बांटे और बताया कि ये आत्मरक्षा के लिए हैं.एक महिला भाजपा कार्यकर्ता ने कहा : हम ये पैकेट माताओं और बहनों को वितरित कर रहे हैं, ताकि वे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें. संदेश सरल है- हमें अपनी सुरक्षा स्वयं करनी है और यदि आवश्यक हो तो लाल मिर्च पाउडर और पेप्पर स्प्रे का उपयोग करना चाहिए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री की वह टिप्पणी, जिसमें उन्होंने महिलाओं से देर रात बाहर न निकलने को कहा था, राज्य सरकार की महिला सुरक्षा में नाकामी को दिखाती है.
एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा : 2025 में हम यह विचार स्वीकार नहीं कर सकते कि महिलाओं को देर रात तक बाहर नहीं जाना चाहिए.हालांकि, ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया है कि उनकी टिप्पणियों को जान-बूझकर तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. एक महिला आइटी कर्मचारी ने कहा : स्थिति वाकई चिंताजनक है. अगर एक महिला मुख्यमंत्री यह सुझाव दे रही हैं कि महिलाओं को देर रात तक बाहर नहीं निकलना चाहिए, तो हम कैसे काम करेंगे? मेरे कार्यालय का समय रात 10.30 बजे तक बढ़ जाता है. मुझे क्या करना चाहिए? ऐसे में मुख्यमंत्री को घर से काम करने की व्यवस्था करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

