डीआरएम ने कोलकाता, सियालदह, दमदम, माझेरहाट व बजबज रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण
संवाददाता, कोलकाता.
सियालदह मंडल रेल प्रबंधक राजीव सक्सेना के निर्देश के बाद कोलकाता, सियालदह, दमदम, माझेरहाट और बजबज रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बड़ा दी गयी है. पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने उक्त स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया था. डीआरएम के निर्देश के बाद सियालदह समेत उक्त सभी स्टेशनों पर उन्नत सुरक्षा प्रबंधों को लागू किया गया है. इन स्टेशनों पर अत्याधुनिक लगेज स्कैनर लगाये गये हैं. स्टेशन पर प्रवेश करनेवाले यात्रियों के लगेज का स्कैन करने के साथ यात्रियों की भी हैंड मेटल डिटेक्टर मशीन से जांच की जा रही है. उक्त स्टेशनों के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्र को सीसीटीवी निगरानी प्रणाली में रखा गया है. सियालदह मंडल के इन स्टेशनों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है कि किसी भी संभावित खतरों को तुरंत पता लगाया जा सके. स्टेशन के सभी निकास व प्रवेश द्वार पर आरपीएफ कर्मियों तो तैनात किया गया, जिससे वे संभावित खतरों से त्वरित कार्रवाई करके निबट सकें.
डीआरएम राजीव सक्सेना ने सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और उनकी तत्परता की स्वयं समीक्षा की, ताकि यात्रियों को दृश्यमान व प्रभावी सुरक्षा उपस्थिति का अनुभव हो. डीआरएम ने कहा कि सियालदह मंडल प्रत्येक यात्री की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. मंडल की यह प्रतिबद्धता आगे भी जारी रहेगी और सुरक्षा मानकों को लगातार उन्नत करते हुए यात्रियों को एक सुरक्षित और निश्चित यात्रा अनुभव प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है