कोलकाता. गिरीश पार्क थानाक्षेत्र स्थित रवींद्र सरणी में एक ज्वेलरी वर्कशॉप में सुरक्षागार्ड पर काम करने के दौरान वहां से 1.85 करोड़ रुपये का सोना व हीरा जड़ित जेवरात चुरा कर फरार होने का आरोप लगा है. वर्कशॉप के मालिक प्रवीण लोहिया ने इसकी शिकायत गिरीश पार्क थाने में दर्ज करायी. शिकायत में प्रवीण ने पुलिस को बताया कि उन्होंने उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ के विवेकनगर में रहने वाले सुमित कुमार महाजन (32) को अपने वर्कशॉप में अस्थायी तौर पर सुरक्षागार्ड रखा था. काम करने के दौरान समझौते की अवधि खत्म होने के बाद काफी अनुनय-विनय करने पर उन्होंने उसे स्थायी नौकरी पर रख लिया. प्रवीण लोहिया ने कहा कि एक दिन उनके वर्कशॉप से 380.250 ग्राम सोने के जेवरात व 96.61 कैरेट हीरा गायब मिला. इसके बाद उन्होंने वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों से बात की, लेकिन इस घटना के बाद से सुमित लापता हो गया. फोन पर उससे संपर्क करने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन सारे प्रयास विफल हो गये. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत गिरीश पार्क थाने में दर्ज करायी. प्रवीण का आरोप है कि चोरी हुए सोने व हीरे के जेवरात की कुल कीमत 1.85 करोड़ रुपये है.
उन्हें पूरा संदेह है कि इस घटना के पीछे सुमित ही शामिल है. पुलिस उसकी तलाश कर गहने को बरामद करे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

