27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सियालदह स्टेशन तिरंगे की रोशनी से जगमगाया

मातृभूमि के रखवालों के सम्मान में पूर्व रेलवे द्वारा अपने स्टेशनों और मुख्यालय भवनों को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया है.

संवाददाता, कोलकाता.

मातृभूमि के रखवालों के सम्मान में पूर्व रेलवे द्वारा अपने स्टेशनों और मुख्यालय भवनों को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया है. इसके साथ ही विभिन्न स्टेशनों पर वीडियो वॉल्स के माध्यम से देशभक्ति से ओत-प्रोत वीडियो प्रसारित किया जा रहा है. स्टेशन भवन तिरंगे के रंगों में जगमगा उठे हैं. देश के एक संकटपूर्ण स्थिति से अदम्य साहस के साथ उबरने के इस अवसर पर पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों एवं कार्यालय भवनों को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया है. राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से सजी यह सजावट देशवासियों के भीतर देशभक्ति की भावना को और प्रबल करेगी. मातृभूमि की रक्षा में सशस्त्र बलों की भावना को सम्मानित करने के उद्देश्य से पूर्व रेलवे की इस पहल की यात्री सराहना कर रहे हैं.

सियालदह स्टेशन का भवन, जमालपुर का स्टेशन भवन के साथ पूर्व रेलवे के अधिकार क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों की बिल्डिंगों को तिरंगे के रंगों की रोशनी से रोशन किया गया है. इसके साथ ही वीडियो वॉल्स के माध्यम से देशभक्ति से भरे वीडियो का प्रदर्शन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel