19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सियालदह मंडल को मिली एक और एसी लोकल की सौगात

सोमवार से चलेगी सियालदह-कल्याणी के बीच एक और एसी लोकल

सियालदह से कृष्णानगर के लिए अब रविवार को भी एसी लोकल रहेगी उपलब्ध

कोलकाता. रेलवे ने सियालदह सेक्शन के यात्रियों के लिए कई खुशखबरी एक साथ दी हैं. मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नयी एसी ट्रेनों, ट्रेनों की संख्या में वृद्धि, कुछ ट्रेनों के रूट विस्तार और बिधाननगर, दमदम जंक्शन स्टेशनों पर कौन-सी सेक्शन की ट्रेनें किस प्लेटफार्म पर रुकेंगी, इस बारे में कई दिशा-निर्देश जारी किया गया. उक्त जानकारी सियालदह मंडल के डीआरएम राजीव सक्सेना ने दी.

पत्रकार वार्ता में डीआरएम राजीव सक्सेना ने बताया कि वर्तमान में सियालदह मंडल में कई एसी ट्रेनें चलती हैं, लेकिन यात्रियों की मांग देखते हुए सियालदह से कल्याणी और सियालदह-कृष्णानगर (रविवार) को अप-डाउन एसी लोकल ट्रेनें जल्द ही शुरू की जायेंगी. सियालदह से बनगांव और राणाघाट के लिए एसी लोकल ट्रेनें पहले ही चल रही हैं. डीआरएम ने राणाघाट-बनगांव-सियालदा एसी लोकल और सियालदह-बनगांव एसी लोकल का ठहराव अब गोपालनगर और बामनगाछी स्टेशन पर भी होगा. इस दौरान दो नयी पैसेंजर ट्रेनों की घोषणा की गयी, जो दमदम छावनी से बनगांव ( प्रत्येक दिन रात 8.05 बजे ), बनगांव से बारासात (प्रत्येक दिन रात 10 बजे ) के लिए रवाना होगी.

सियालदह से कृष्णानगर के लिए अब रविवार को भी एसी लोकल रहेगी उपलब्ध

वैसे तो सियालदह से कृष्णानगर के लिए पहले ही एसी लोकल ट्रेन रवाना होती है. हालांकि यह ट्रेन सोमवार से शनिवार तक ही रवाना होती है. अब यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने रविवार को भी सियालदह-कृष्णानगर एसी स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला किया है. यह स्पेशल ट्रेन रविवार को सुबह 11.55 बजे सियालदह स्टेशन से रवाना होगी, वापसी में कृष्णानगर-सियालदह एसी लोकल ट्रेन दोपहर दोपहर 3.57 बजे कृष्णानगर स्टेशन से रवाना होगी. मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बिधाननगर, दमदम, बेलघरिया, सोदपुर, खड़दह, बैरकपुर, श्यामनगर, नैहाटी और कांचरापाड़ा, कल्याणी, चाकदा, राणाघाट, कलिनारायणपुर, बीरनगर, ताहेरपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

सियालदह से कल्याणी एसी लोकल की समय सारिणी व ठहराव

सोमवार से सियालदह-कल्याणी एसी लोकल, सियालदह स्टेशन से दोपहर 3.10 बजे रवाना होगी. वापसी में कल्याणी-सियालदह एसी लोकल ट्रेन साय 5.02 बजे कल्याणी स्टेशन से रवाना होगी. मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बिधाननगर, दमदम, बेलघरिया, सोदपुर, खरदह, बैरकपुर, श्यामनगर, नैहाटी और कांचरापाड़ा स्टेशनों पर रुकेगी. उक्त ट्रेन सोमवार से शनिवार तक सप्ताह में छह दिन चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel