10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नहीं है कोई राजनीतिक एजेंडा : भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि भ्रामक दुष्प्रचार के कारण समाज के एक वर्ग में आरएसएस को लेकर कुछ गलतफहमियां हैं.

बोले- भ्रामक दुष्प्रचार के कारण आरएसएस को लेकर गलतफहमियां हुईं पैदा

संवाददाता, कोलकाताराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि भ्रामक दुष्प्रचार के कारण समाज के एक वर्ग में आरएसएस को लेकर कुछ गलतफहमियां हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस का कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है और संघ हिंदू समाज के कल्याण व संरक्षण के लिए कार्य करता है. श्री भागवत ने साइंस सिटी सभागार में आरएसएस के शताब्दी समारोह के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि संघ का कोई शत्रु नहीं है, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं, जिनकी संकीर्ण स्वार्थ की दुकानें संगठन के बढ़ने से बंद हो जायेंगी. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को आरएसएस के बारे में कोई भी राय बनाने का अधिकार है. लेकिन वह राय वास्तविकता पर आधारित होनी चाहिए, न कि विमर्शों और द्वितीयक स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर.

चार शहरों में व्याख्यान व संवाद सत्र

श्री भागवत ने कहा : लोगों के सामने वास्तविकता लाने के लिए देश के चार शहरों कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में व्याख्यान व संवाद सत्र आयोजित किये गये. आरएसएस प्रमुख ने कहा कि लोगों को प्रस्तावना और नागरिकों के मौलिक कर्तव्य समेत संविधान के मूल सिद्धांतों को पढ़ना चाहिए. बांग्लादेश के

अल्पसंख्यकों के साथ खड़े होने की अपील

श्री भागवत ने कहा : अगर हमारे पड़ोसी देशों में, जो पहले भारत का हिस्सा थे, सब कुछ ठीक रहता है, तो हमारी स्थिति भी ठीक रहेगी. भागवत ने कहा कि सरकार ऐसे मामलों पर अपनी नीतियां तय करेगी, लेकिन समाज के स्तर पर एक-दूसरे की भलाई की कामना करना एक ऐसा विषय है, जिस पर हम चर्चा करना चाहेंगे. पड़ोसी देश बांग्लादेश में 2024 के मध्य में तत्कालीन शेख हसीना सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से उथल-पुथल मची हुई है, जहां से अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें आयी हैं. भागवत ने कहा : हम चाहते हैं कि हमारी सरकार कुछ करे. उन्होंने बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के साथ खड़े होने की अपील की.

विदेशी के बजाय स्वदेशी के प्रयोग पर दिया जोर

आरएसएस प्रमुख ने कहा : हमें वे चीजें नहीं खरीदनी चाहिए, जो घर पर बनायी जा सकती हैं और केवल वही वस्तुएं खरीदनी चाहिए, जिनसे स्थानीय लोगों की आय में वृद्धि हो सके. हमें विदेशी भाषा के बजाय मातृभाषा का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि कोई बांग्ला भाषी है, तो उसे अपने घर के प्रवेश द्वार पर वेलकम की जगह स्वागतम् लिखना चाहिए. उन्होंने लोगों को देश के भीतर यात्रा करने और इसके सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने के लिए भी प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा : भारत में ऐसे कई स्थान हैं, जो देखने योग्य हैं. चाहे कोई दुनिया के अन्य हिस्सों को देखे या न देखे, उसे अपने देश को अवश्य देखना चाहिए.

भारत फिर से बनेगा विश्वगुरु

मोहन भागवत ने कहा कि देश एक बार फिर विश्वगुरु बनेगा और समाज को इसके लिए तैयार करना संघ का कर्तव्य है. भारत के उत्थान को निश्चित बताते हुए श्री भागवत ने कहा कि हिंदू धर्म का उत्थान भी निकट है और इसलिए बुरे लोग चिंतित हैं. आरएसएस प्रमुख ने कहा : यही कारण है कि भारत और संघ जैसे संगठनों के खिलाफ दुष्प्रचार और भी जोर-शोर से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आरएसएस लोगों तक सच्चाई पहुंचाने के तरीकों पर विचार करेगा, ताकि वे ऐसे दुष्प्रचार से प्रभावित ना हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel