बरहरवा व तीनपहाड़ स्टेशन से रेस्क्यू, चाइल्ड लाइन को सौंपे गये बच्चे
संवाददाता, कोलकातापूर्व रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ अभियान के अंतर्गत चार नाबालिग बच्चों को तस्करों के हाथों में जाने से पहले ही सुरक्षित बचा लिया. यह कार्रवाई 22 दिसंबर को मालदा मंडल के बरहरवा पोस्ट द्वारा की गयी.आरपीएफ अधिकारियों ने बरहरवा और तीनपहाड़ रेलवे स्टेशनों से चार नाबालिग लड़के-लड़कियों को रेस्क्यू किया. सभी बच्चों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आगे की देखभाल, काउंसलिंग और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित चाइल्ड लाइन अधिकारियों को सौंप दिया गया है. आरपीएफ अधिकारियों को 22 दिसंबर को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के माध्यम से सूचना मिली थी कि 13430 डाउन मालदा वीकली एक्सप्रेस में एक नाबालिग लड़की यात्रा कर रही है.
सूचना मिलते ही आरपीएफ हरकत में आयी और ट्रेन के बरहरवा स्टेशन पर पहुंचते ही तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान बच्चों को ट्रेन से सुरक्षित उतारा गया. जांच में यह भी सामने आया कि अन्य तीन नाबालिग लड़के रोजगार की तलाश में अपने घरों से भागकर ट्रेन में सवार हुए थे.सूचना मिलते ही आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी नाबालिगों को रेस्क्यू किया. पूर्व रेलवे ने दोहराया कि रेलवे सुरक्षा बल बच्चों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सतर्क है. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यदि ट्रेनों या रेलवे परिसर में कोई नाबालिग बच्चा अकेला यात्रा करता दिखायी दे या किसी व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध लगे, तो तुरंत रेल मदद नंबर पर सूचना दें या आरपीएफ को अवगत करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

