15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की गर्दन में घुसायी रॉड, 100 मीटर दौड़ने के बाद मौत

सनसनी. चेतला थानाक्षेत्र स्थित 17 नंबर बस स्टैंड के पास शनिवार देर रात की घटना

सनसनी. चेतला थानाक्षेत्र स्थित 17 नंबर बस स्टैंड के पास शनिवार देर रात की घटना मेयर के वार्ड में दिल दहला देने वाली वारदात कोलकाता. महानगर के चेतला थानाक्षेत्र में राज्य के मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम के वार्ड में शनिवार देर रात एक शख्स की लोहे की रॉड से बेरहमी से हत्या कर दी गयी. घटना चेतला स्थित 17 नंबर बस स्टैंड के पास प्यारे मोहन राय रोड की है, जहां देर रात करीब 11.30 से 12 बजे के बीच शराब पार्टी के दौरान आपसी झगड़े में यह सनसनीखेज वारदात हुई. मृतक की पहचान चेतला रोड निवासी 40 वर्षीय अशोक पासवान के रूप में की गयी है. पुलिस के अनुसार, झगड़े के दौरान एक शख्स ने अशोक की गर्दन में लोहे की रॉड घुसा दी. गंभीर रूप से घायल अशोक उसी हालत में अपनी जान बचाने के लिए लगभग 100 मीटर तक दौड़ता रहा और लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा. स्थानीय लोगों ने उसे एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. क्या है घटना : स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि देर रात कुछ युवक सड़क किनारे शराब पी रहे थे. उसी दौरान किसी पुरानी बात को लेकर उनमें बहस शुरू हो गयी, जो झगड़े में बदल गयी. इसी बीच एक युवक ने अशोक पासवान की गर्दन में लोहे की रॉड घुसा कर हमला कर दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अशोक की हालत देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गये. रॉड घुसे हुए हालत में वह करीब 100 मीटर दौड़ा और गिर पड़ा. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. चेतला थाने की टीम ने बताया कि इस वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. पुलिस मृतक के परिवार से पूछताछ कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है. इधर, पुलिस ने इस घटना में तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की थी. इसके बाद हमले की घटना में सीधे जुड़े होने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम सुरजीत मंडल उर्फ बापी मंडल और तापस पाल बताया गया हैं. पुलिस ने इस घटना में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें तीन अभी भी फरार हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपियों बापी और तापस को रविवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. सरकारी वकील ने अपनी दलील में कहा कि यह एक नृशंस हत्या का मामला है. हत्या का मकसद अभी पता नहीं चला है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनसे पूछताछ करने की जरूरत है. इसमें शामिल बाकी लोगों को भी गिरफ्तार किया जाना बाकी है. घटना के पुनर्निर्माण करने की जरूरत है. यह जानना जरूरी है कि इस घटना में और कौन शामिल है. इसके बाद आरोपियों को आठ नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है. घटना के बाद चेतला थाने के ओसी का स्थानांतरण कोलकाता. चेतला इलाके के 17 नंबर बस स्टैंड के निकट प्यारे मोहन रॉय रोड में शनिवार देर रात को कुछ लोगों के बीच चल रहे शराब की पार्टी के दौरान अशोक पासवान (40) नामक व्यक्ति की हुई हत्या की घटना के 24 घंटे के भीतर ही लालबाजार की तरफ से सख्त कदम उठाते हुए चेतला थाने के प्रभारी का स्थानांतरण कर दिया गया. अब तक सुखेंदु मुखर्जी इस थाने के प्रभारी थे. उनकी जगह अलीपुर थाने के अतिरिक्त ओसी रहे अमिताभ सरखेल को चेतला थाने का नया प्रभारी बनाया गया है. हालांकि इसे लेकर लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारी कुछ अलग तर्क दे रहे हैं. लालबाजार के वरिषठ अधिकारी अनौपचारिक तौर पर कह रहे हैं कि सुखेंदु मुखर्जी का प्रमोशन काफी पहले ही हो चुका था. इसके कारण उन्हें पदोन्नति देकर अन्य पद पर भेजा जाना पहले से तय था. इसी के तहत यह बदलाव किया गया है. इधर, इस घटना को लेकर इलाके के लोगों ने चेतला थाने की पुलिस की भूमिका पर काफी रोष व्यक्त की है. उनका आरोप है कि कई बार पुलिस से इस तरह की पार्टी के बारे में कहने के बावजूद पुलिस ने कोई कारगर कदम नहीं उठाया, जिससे इस तरह की घटना हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel